Home जम्मू कश्मीर Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन को 4,400 से ज्यादा श्रद्धालुओं...

Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन को 4,400 से ज्यादा श्रद्धालुओं का 15वां जत्था रवाना

amarnath-yatra-2024

Amarnath Yatra 2024: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को 4,400 से ज्यादा श्रद्धालुओं का पंद्रहवां जत्था अमरनाथ तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए जम्मू से रवाना हुआ।

जम्मू से रवाना होने वाले लोगों की संख्या हुई 81,644

इस दौरान जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, जम्मू शहर के भगवती नगर आधार शिविर से लेकर पूरे यात्रा मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि, 4,434 तीर्थयात्रियों का पंद्रहवां जत्था 165 वाहनों में सवार होकर सुबह 3 बजे पहलगाम तथा बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

Amarnath Yatra 2024: 19 अगस्त को समाप्त होगी यात्रा 

इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि, 2,713 तीर्थयात्री 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा करेंगे जबकि 1,721 तीर्थयात्री 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन कठिन रास्ते बालटाल से यात्रा करेंगे। इस जत्थे के साथ ही जम्मू से यात्रा के लिए रवाना होने वाले लोगों की संख्या 81,644 हो गई है। बता दें, ये यात्रा 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Prayagraj 2025 : प्रयागराज महाकुंभ को भव्य बनाने में मदद करेगा CSR 

बता दें, गुरुवार तक 2,66,955 लोगों ने अमरनाथ जी की पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की 29 जून को शुरू हुई 52 दिवसीय तीर्थयात्रा जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों की एक श्रृंखला और सोमवार को कठुआ जिले में घात लगाकर किए गए हमले के पीछे के आतंकवादी को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version