मुंबईः बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित निर्माणाधीन पुल गिर जाने से 14 मजदूर दब गए। जिन्हें रेस्क्यू कर आनन-फानन में सांताक्रुज स्थित वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम कर रही है। बीकेसी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी विनायक देशपांडे के अनुसार बीकेसी में यह पुल एमएमआरडीए की ओर से बनवाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें..काबुल पर फिर हमला, एक साथ दागे कई रॉकेट, पावर स्टेशन को बनाया गया निशाना
शुक्रवार तड़के साढ़े 4 बजे अचानक यह पुल गिर गया। जिस समय यह पुल गिरा, उस समय मौके पर 24 मजदूर, 2 इंजीनियर और 2 सुपरवाइजर काम कर रहे थे। अचानक पुल गिरने से 14 मजदूर घायल हो गए। इन सबको तत्काल वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 9 मजदूरों को अधिक चोट लगी है लेकिन सभी मजदूरों की हालत स्थिर है। डीसीपी (जोन 8) मंजूनाथ सिंगे ने बताया, ‘बीकेसी मेन रोड और सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड को जोड़ने वाले निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा लगभग 4:30 बजे ढह गया। 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है और कोई व्यक्ति लापता नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)