निकाय चुनावः 13 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र, प्रचार अभियान हुआ तेज

47

Enrollment

हमीरपुरः निकाय चुनाव में गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जिले की सात निकायों में कुल 13 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं 34 ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। जबकि सदस्य पदों में 116 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए। वहीं 137 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के साथ सदस्य पदों के चुनाव के लिए तहसील परिसरों में भारी गहमा गहमी चल रही है। सभी सातों निकायों में अध्यक्ष पद पर राठ में दो, मौदहा में दो, सुमेरपुर में सात, सरीला में दो ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

दो लोगों ने किया नामांकन, चुनाव में बढ़ी हलचल

नामांकन के चौथे दिन मौदहा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन किया है। इनमें चुनावी दृष्टि से मजबूत माने जाने वाले भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन शकुंतला व बसपा से टिकट पाने की उम्मीद में डटे फतह मुहम्मद है। वहीं सदस्य पद में 18 नामांकन हुए हैं। तथा 22 ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। बढ़ते तापमान के साथ ही चुनाव की सरगर्मी आज खासी तेज रही। जहां सपा के उम्मीदवारों की घोषणा होने की चर्चा रही जिसमें पहले पूर्व पालिका अध्यक्ष बिस्मिल्लाह का नाम चर्चा में रहा। अब सपा से लंबे समय से नगर पालिका परिषद ठेकेदार प्रवीण दीक्षित का नाम चर्चा में आ रहा है। फिलहाल अधिकृत पार्टी की सूची जारी होने के बाद स्पष्ट होगा। वही भाजपा का टिकट पाने के लिए इस समय कई दिग्गज लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। हालांकि इस दल के मुख्य दावेदारों में अब पिछड़े वर्ग के दो बड़े नेता पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बाल्मिक गोस्वामी व कई बार सभासद बने व पालिका का चुनाव लड़ चुके छोटेलाल प्रजापति भी चर्चाओं में आ गए हैं।

नामांकन पत्र दाखिल कर प्रचार अभियान हुआ तेज

राठ नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने का दौर तेज गति से चल रहा है। अध्यक्ष और सभासद पद के लिए वार्डों का चुनाव लड़ने के लिए आतुर हैं। गुरुवार को भी नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिससे तहसील में काफी गहमा गहमी रही। अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः-Poonch: जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक में लगी भीषण आग, 4…

मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। अध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को लुधियातपुरा मोहल्ला निवासी रविंद्र सिंह और दीवानपुरा मोहल्ला निवासी रेखा यादव पत्नी उमेश यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वहीं सपा से चुनाव लड़ रहे दानिश खान और निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। गुरूवार को अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्र बिके। वहीं 25 वार्डों के लिए गुरूवार को 25 दावेदारों ने नामांकन खरीदे। सभासद के नामांकन खरीदने वालों में आरक्षित पद के लिए 23 और अनारक्षित पद के लिए चार ने अपना नामांकन दाखिल किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)