Home उत्तर प्रदेश सोनभद्र में लैंको परियोजना की शटरिंग गिरने से 13 मजदूर घायल, पांच...

सोनभद्र में लैंको परियोजना की शटरिंग गिरने से 13 मजदूर घायल, पांच की हालत नाजुक

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के अनपरा सी बिजलीघर में रविवार को लैंको परियोजना 600 मेगावाट की द्वितीय इकाई में कराये जा रहे अनुरक्षण कार्य के समय शटरिंग गिरने से उसकी चपेट में 13 श्रमिक घायल हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकालकर चिकित्सालय भेजा गया है। उनमें से पांच मजदूरों की हालत गंभीर है। शटरिंग को हटाकर अन्य संभावित घायल मजदूरों की तलाश की जा रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि गंभीर घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी ने एसडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में उत्पादन निगम एवं एनटीपीसी के अधिकारियों की संयुक्त जांच टीम का गठन किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि काफी ऊंचाई पर चल रहे काम के दौरान यह हादसा हुआ है इनमें 13 लोग घायल हो गए। इनमें से आठ लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया जबकि पांच लोगों की हालत नाजुक होेने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद से ही लैंको परियोजना के गेट पर मजदूरों की भारी भीड़ जुटी हुई है। आसपास के क्षेत्रों की पुलिस को भी सुरक्षा कारणों से प्लांट में तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंःमध्य प्रदेश के इन 13 शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन, सड़कों पर…

कारखाना प्रबंधक एसके द्विवेदी ने बताया कि 13 श्रमिक चपेट में आए हैं। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ओबरा निवासी शिवकुमार (27), अनपरा निवासी शिवम (20), कासगंज निवासी विवेक (34),घाघरा गांव निवासी धर्मजीत (25) व संदीप कुमार (25) को उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version