Home दुनिया अफगानिस्तान में फंसे 127 लोग विशेष विमान से पहुंचे काठमांडू, नौ भारतीय...

अफगानिस्तान में फंसे 127 लोग विशेष विमान से पहुंचे काठमांडू, नौ भारतीय भी शामिल

काठमांडूः अफगानिस्तान में फंसे 127 लोग मंगलवार को विशेष विमान से काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर पहुंचे। इनमें 118 नेपाली और नौ भारतीय नागरिक हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने बताया कि अमेरिकी वायुसेना की पहल के तहत कुल 127 लोगों को काबुल से नेपाल लाया गया है।

काठमांडू में यह पहली फ्लाइट है, जो अफगानिस्तान से आई है। इन लोगों को पहले दोहा, कतर ले जाया गया और कुवैत के रास्ते काठमांडू लाया गया। इन्हें चार्टर्ड विमान से नेपाल लाया गया। नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया गया कि नेपाली नागरिकों के अपने घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। 118 काठमांडू एयरपोर्ट पर आए हैं। इन लोगों को रिसीव करने के लिए नेपाल की सेना की टीम की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें-झारखंड में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई टेशन, 167 हुई मरीजों की…

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अभी भी कई नेपाली लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। जो लोग मंत्रालय के संपर्क में हैं उन सभी को वापस लाया जाएगा। नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से नेपाली लोगों को वापस लाने में मदद करने के लिए सहयोग मांगा है। उल्लेखनीय है कि अधिकतकर नेपाली नागरिक अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय राजनयिक मिशन में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version