मेदिनीनगर: पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में एक तेंदुए के हमले में एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। लातेहार जिले के औरिया गांव निवासी विष्णु सिंह की 12 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी इन दिनों अपने फूफा के घर उकामाड गांव के पुरानी टोला में आई हुई थी।
ये भी पढ़ें..मुख्यमंत्री पर भड़कीं मेयर, आदिवासी लोगों की भावनाओं को आहत करने…
बच्ची के फूफा दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को छह-साढ़े छह बजे के आसपास किरण दो अन्य बच्चियों के साथ कॉपी औऱ पेन लेने पास की ही दुकान पर गई थी। अचानक बच्चियां हल्ला करने लगीं। वहां पहुंचे तो देखा कि तेंदुए ने बच्ची को पकड़ रखा है। हल्ला करने पर भी नहीं छोड़ रहा था। बाद में और गांव वाले जुटे तो लेपर्ड बच्ची को छोड़कर भागा और हम लोग बच्ची को एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया। बच्ची ने इलाज के क्रम में देर रात एक बजे दम तोड़ दिया।
घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद वन विभाग ने सरकारी प्रावधानों के तहत 26000 की तत्काल सहायता राशि दी और सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली अन्य सुविधा भी जल्द उपलब्ध कराने की बात कही। वनपाल शशांक शेखर पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना में लेपर्ड के शामिल होने की बात आ रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)