Home उत्तर प्रदेश UP board exam: बोर्ड परीक्षा में सख्ती के चलते पहले दिन 12...

UP board exam: बोर्ड परीक्षा में सख्ती के चलते पहले दिन 12 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

बलियाः उत्तर प्रदेश में गुरुवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन दो शिफ्ट्स में हिंदी की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस बार बोर्ड की तरफ से नकल पर लगाम कसने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सख्ती का असर बलिया जिले में पहले ही दिन दिखा। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चेकिंग और नकल पर नकेल के चलते हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा में 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ना ही बेहतर समझा। इसके अलावा जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से आठ नकलची भी पकड़े गए।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन से वापस लौटे छात्र जंतर-मंतर पर जुटे, सरकार के सामने रखी भविष्य से जुड़ी समस्या

बलिया जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा सख्ती के साथ शुरू हुई। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर और जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र समेत तमाम अधिकारी परीक्षा केंद्रों का चक्कर लगा रहे थे। खुद जिला विद्यालय निरीक्षक ने रामकरण इंटर कालेज पर एक बालक और एक बालिका को नकल के साथ पकड़ा। वहीं, एसडीएम अभय सिंह ने जेपी इंटर कालेज सेवाश्रम पर दो नकलचियों को रस्टीकेट किया। महादेव इंटर कालेज अचैठा में दो छात्रों को आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ा। वहीं, जयप्रकाश इंटर कालेज तिलौली में एक और जेबी कृपलानी इंटर कालेज जमालपुर में भी एक नकलची पकड़ में आया।

बता दें कि इस बार हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में कुल 76,171 और इंटर सैन्य विज्ञान में चार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 12,244 और इंटर के चार में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा की शुचिता को परखने के लिए एसपी राजरकरन नैय्यर ने टाउन इंटर कालेज समेत कई परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version