नई दिल्लीः टोक्यो ओलिंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया, महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह सहित 12 एथलीट्स को शनिवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। सभी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित किया।
राष्ट्रपति से सम्मानित होने वालों में नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स) प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने इसके अलावा उत्कृष्ट कोचों के लिए लाइफ-टाइम श्रेणी में टी. पी. औसेफ (एथलेटिक्स), सरकार तलवार (क्रिकेट), सरपाल सिंह (हॉकी), आशान कुमार (कबड्डी) और तपन कुमार पाणिग्रही (तैराकी) को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा नियमित श्रेणी में राधाकृष्णन नायर पी (एथलेटिक्स), संध्या गुरुंग (बॉक्सिंग), प्रीतम सिवाच (हॉकी), जय प्रकाश नौटियाल (पैरा शूटिंग) और सुब्रमण्यम रमन (टेबल टेनिस) को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)