Home अन्य क्राइम फर्जी ED की टीम बनकर ज्वैलर्स से उड़ाए थे 25 लाख के...

फर्जी ED की टीम बनकर ज्वैलर्स से उड़ाए थे 25 लाख के जेवर, 12 आरोपी गिरफ्तार

arrested-for-stealing-jewellery-by-fake-ed-team

अहमदाबादः गुजरात पुलिस ने गुरुवार को कच्छ में फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम और छापेमारी की साजिश का पर्दाफाश किया। मामले में पूर्वी कच्छ थाने की पुलिस ने भुज के एक पत्रकार और अहमदाबाद की एक महिला समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ED अधिकारी बनकर की थी छापेमारी

आरोपियों ने फर्जी ईडी टीम बनाकर एक जौहरी और उसके आवास आदि पर छापेमारी की और 25 लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर फरार हो गए। कच्छ में फर्जी ईडी मामले में पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार, 2 दिसंबर को एक संगठित गिरोह गांधीधाम में एक जौहरी की दुकान, मालिक और उसके भाइयों के आवासीय घर पर पहुंचा और ईडी अधिकारी बनकर वहां छापेमारी की।

25 लाख के आभूषण चोरी कर हुए थे फरार

इस छापेमारी में उन्होंने वादी के घर में सोना, चांदी और नकदी की जांच की और उसकी जानकारी के बिना 25 लाख 25 हजार 225 रुपये के सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। गांधीधाम ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी भरत मोरवाडिया ने अपने मित्र देवायत खाचर को बताया कि पांच-छह साल पहले उक्त ज्वैलर्स के यहां आयकर छापा पड़ा था और वहां बड़ी मात्रा में सोना, चांदी और नकदी मिली थी। बताया गया था कि ज्वैलर्स के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। आरोपी देवायत खाचर ने यह जानकारी भुज निवासी अपने मित्र व पत्रकार अब्दुल सत्तार मंजोती को दी।

यह भी पढ़ेंः-Finance Minister Nirmala Sitharaman करेंगी परामर्श बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद

अब्दुल सत्तार मंजोती ने भुज में अपने मित्र हितेश ठक्कर और विनोद चुडासमा से मुलाकात कर उक्त ज्वैलर्स के बारे में जानकारी दी और फर्जी ईडी छापा मारने की बात कही। घटना से एक पखवाड़ा पहले देवायत खाचर, अब्दुल सत्तार मंजोती, हितेश ठक्कर, विनोद चुडासमा शाम को आदिपुर बस स्टेशन के सामने राजवाड़ी टी होटल पर मिले और फर्जी छापा मारने की पूरी योजना बनाई गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version