Rajasthan IAS Transfers , रायपुर: राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रदेश में 11 IAS अफसरों का तबादला कर दिया गया है। तबादला सूची में आईएएस भीम सिंह को सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सीईओ राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण बनाया गया है। जबकि आईएएस ऋचा शर्मा को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास पहले से ही वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रभार है।
इन अफसरों का भी हुआ तबादला
इसके अलावा आईएएस अंकित आनंद को सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के साथ ही अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का प्रभार दिया गया है। साथ ही सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सचिव बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रजत कुमार को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग (रेलवे प्रोजेक्ट्स) का सचिव बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः- Bihar Cabinet meeting: मुख्यमंत्री नीतीश की अध्यक्षता में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
वहीं बसवराजु एस को सचिव, विमानन विभाग, राजेश सिंह राणा को सीईओ, क्रेडा एवं राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र को प्रबंध संचालक-जल जीवन मिशन, जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रभात मलिक को संचालक, उद्योग विभाग, विवेक आचार्य को संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल तथा विश्वेश कुमार को संचालक, राज्य औद्योगिक विकास निगम पदस्थ किया गया है।