Home उत्तर प्रदेश लखनऊ के 100 पार्कों का होगा सुंदरीकरण, ओपन एयर जिम बनाने की...

लखनऊ के 100 पार्कों का होगा सुंदरीकरण, ओपन एयर जिम बनाने की कवायद तेज

100-parks-will-be-beautified-from-lucknow

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के पार्कों में ओपन एयर जिम उपकरण लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत राजधानी लखनऊ (Lucknow) के 100 पार्कों में ओपन एयर जिम उपकरण लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। राज्य सरकार के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने प्रक्रिया में तेजी लाने और ई-टेंडर जारी कर ई-बोली प्रक्रिया के जरिए काम आवंटित करने का फैसला किया है।

आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर

एलडीए द्वारा ई-टेंडर के जरिए मांगे गए आवेदनों को ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तय की गई है। वहीं, यह टेंडर 11 नवंबर को खुलेगा जिसके जरिए काम पूरा करने वाले आवेदक का फैसला किया जाएगा। खास बात यह है कि इस टेंडर में ज्वाइंट वेंचर का कोई प्रावधान नहीं है यानी दो कंपनियां ज्वाइंट वेंचर के तौर पर आवेदन नहीं कर सकतीं।

इस टेंडर के अनुसार केवल एक ही आवेदक कंपनी या फर्म आवेदन करने के लिए पात्र होगी। जिन पात्र आवेदकों को यह टेंडर मिलेगा, उन्हें 6 महीने के भीतर लखनऊ के विभिन्न चिन्हित पार्कों में न केवल ओपन एयर जिम उपकरण स्थापित करने होंगे, बल्कि 5 साल तक उनका उचित रखरखाव भी सुनिश्चित करना होगा।

3.66 करोड़ रुपये खर्च कर पार्कों का किया जाएगा मेकओवर

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एलडीए द्वारा जारी ई-टेंडर के लिए टेंडर शुल्क 4366 रुपये रखा गया है। वहीं, इस टेंडर में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक को 7.32 लाख रुपये अर्नेस्ट मनी डिपोजिट के रूप में जमा करना होगा।। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में योग्य आवेदकों का निर्धारण वित्तीय बोली के माध्यम से किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में योग्य आवेदकों का निर्धारण तकनीकी बोली के माध्यम से किया जाएगा। सभी आवेदक एक समय में केवल एक ही

आवेदन जमा कर सकेंगे तथा एक से अधिक आवेदन जमा करने वाले आवेदकों के आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेंगे। जिस कंपनी या फर्म को बोली के माध्यम से यह टेंडर मिलेगा उसे उत्तर प्रदेश सरकार की नियमावली के अनुसार सभी कार्यों की गुणवत्ता और रखरखाव सुनिश्चित करना होगा।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में स्मॉग टावर बंद करने पर विवाद, गोपाल राय ने DPCC को ठहराया जिम्मेदार

पार्कों में सुविधाएं बढ़ाकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने पर ध्यान

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान पार्कों में सर्वोत्तम नागरिक सेवाएं प्रदान करके जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर के पार्कों में यह सुविधा आम नागरिकों को उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में राज्य सरकार का फोकस 500 पार्कों में इस सुविधा को जल्द से जल्द पूरा करने का है। फिलहाल अगले 6 महीने के भीतर 100 पार्कों में ओपन एयर जिम की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version