प्रदेश राजस्थान

रूस से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचे जयपुर, ऑक्सीजन की कमी दूर करने को सरकार ने बनायी योजना

HS-2021-05-08T152133.542

जयपुरः प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सरकार के प्रयास रंग लाने लगे हैं। शनिवार को रूस से सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर पहुंचे हैं, जबकि अगले सप्ताह साढे ग्यारह सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी जयपुर पहुंच जाएंगे। संयुक्त शासन सचिव वित्त टीना डाबी ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी। सरकार ने प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए करीब 50 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाने की योजना बनाई है। रूस से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप शनिवार सुबह जयपुर पहुंच गई। रूस से साढे ग्यारह सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी अगले सप्ताह पहुंच जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता और खरीद के लिए चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के नेतृत्व में आईएएस प्रीतम बी यशवंत व टीना डाबी की टीम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का निर्माण करने वाले रूस, चीन, दुबई आदि देशों से संपर्क में है। इसके साथ ही ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर आयात करने को लेकर भी मंथन किया जा रहा है। तीनों आईएएस की यह टीम लगातार इस प्रयास में लगी है कि किस तरह से ऑक्सीजन की खरीद ज्यादा से ज्यादा की जा सके। रूस से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद का टेंडर फाइनल होने के अलावा चीन से दस हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाने की बात भी फाइनल स्टेज पर है।

यह भी पढ़ेंःकोरोना मरीज के निधन से सोनू सूद हुए दुखी, कहा- काश...

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 615 मैट्रिक टन ऑक्सीजन के मुकाबले भारत सरकार ने 270 मैट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रही है। इसमें से 100 मैट्रिक टन भिवाड़ी, 70 जामनगर, 60 कलिंगनगर और 40 मैट्रिक टन ऑक्सीजन बुरहानपुर से मिल रही है। इन जगहों से ऑक्सीजन लाने में कई दिन लग जाते लेकिन बेहतर योजना बनाकर रेल और एयरफोर्स के जरिए लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।