Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशरांची मैराथन में 10 हजार धावकों ने लिया भाग , विजेताओं को...

रांची मैराथन में 10 हजार धावकों ने लिया भाग , विजेताओं को दी गई 35.1 लाख की इनामी राशि

Ranchi News : कोल इंडिया की ओर से रविवार को आयोजित रांची मैराथन के तीसरे संस्करण में 10 हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया। मैराथन के समापन के बाद विजेताओं के बीच 35.1 लाख रुपये की इनामी राशि वितरित की गई। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस की ओर से प्रमाणित यह मैराथन रांची के मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर कांके तक गई और वहां से वापस मोरहाबादी आकर इसका समापन हुआ। विजेताओं को कुल छह श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।

Ranchi News : विजेताओं को दी गई पुरस्कार राशि    b   

फुल मैराथन में पुरुष श्रेणी में ज्ञान बाबू और महिला श्रेणी में रीनू विजेता घोषित की गईं। दोनों को 3.3 लाख रुपये की अलग-अलग पुरस्कार राशि दी गई। हाफ मैराथन (21 किमी) में पुरुष वर्ग के विजेता हरमनजोत सिंह और महिला वर्ग की विजेता भारती नैन को अलग-अलग 2.2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

इसी तरह 10 किमी दौड़ में पुरुष वर्ग में शुभभ सिंधू और महिला वर्ग में के.एम. ज्योति प्रथम रहे। दोनों को अलग-अलग 1.1 लाख रुपये के पुरस्कार दिए गए। सभी श्रेणियों में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को भी नकद इनाम दिए गए।

ये भी पढ़ें : गोरखपुर से पटना तक चलेगी Vande Bharat सुपर एक्सप्रेस

“संरक्षण, स्थिरता और समुदाय” के थीम के साथ आयोजित मैराथन में प्रख्यात भारतीय बॉक्सर एम सी मैरीकॉम खास तौर पर मौजूद रहीं। उन्होंने धावकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “इस आयोजन ने साबित कर दिया कि, भारत में खेलों के प्रति जुनून लगातार बढ़ रहा है। मैं सीसीएल को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देती हूं। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में यह और भी बड़ा बनेगा। जो फिट है, वही हिट है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें