Home दुनिया कोरोना की तीसरी लहर ने किया इस देश का हाल बेहाल, लगा...

कोरोना की तीसरी लहर ने किया इस देश का हाल बेहाल, लगा 10 दिन का लॉकडाउन

कोलंबोः श्रीलंका में कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने पूरे देश में शुक्रवार से 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना से बचाव के लिए बने नेशनल ऑपरेशंस सेंटर ने कहा कि यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से 30 अगस्त की सुबह 4 बजे तक प्रभावी रहेगा।

ये भी पढ़ें..सत्ता में फिर लौटा यूएमएनओ, इस्माइल साबरी मलेशिया के प्रधानमंत्री नियुक्त

30 अगस्त तक रहेंगी सख्त पाबंदियां

वहीं श्रीलंका के आर्मी चीफ जनरल और कोविड प्रिवेंशन सेंटर के प्रमुख शैवेंद्र सिल्वा ने कहा कि क्वारंटाइन कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से 30 अगस्त तक लागू रहेगा। इससे पहले राष्ट्रपति राजपक्षे देश में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं थे। उनका कहना था कि ऐसा करने से पहले से ही बदहाल देश की अर्थव्यवस्था और ज्यादा गर्त में चली जाएगी। हालांकि बौद्धिक संप्रदाय से जुड़े लोगों और अपने सहयोगी दलों के दबाव में उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा।

24 घंटे में 186 लोगों की हुई मौत

बता दें कि श्रीलंका में कोरोना से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। गुरुवार को यहां रिकॉर्ड 186 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई। देशभर में 3800 ताजा कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका में अभी तक 6790 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। वहीं 373, 165 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी कोलंबो सहित पश्चिमी प्रांत इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version