Home देश Ranchi: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगे 1 करोड़, आतंकवादी समूह से...

Ranchi: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगे 1 करोड़, आतंकवादी समूह से जुड़ा कनेक्शन

रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र निवासी नवीन कुमार वर्मा से 1.33 करोड़ रुपये की ठगी (crypto currency fraud in ranchi) का मामला बुधवार को सामने आया है। इस संबंध में नवीन ने सीआईडी ​​के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि क्रिप्टो करेंसी मार्केट (crypto currency fraud in ranchi) में रकम बढ़ाने के नाम पर नवीन कुमार वर्मा से 1.33 करोड़ की ठगी की गई है। धोखाधड़ी का पैसा साइबर अपराधियों द्वारा लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह द्वारा संचालित खाते में भेजा गया था। पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी ​​की साइबर सेल को सौंप दी है। इसकी पुष्टि बुधवार को साइबर थाना डीएसपी नेहा बाला ने की है।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, ट्रेडिंग के दौरान उनका फंड एक लाख 47 हजार 68 (यूएस डॉलर) था। उस समय कंपनी के मुख्य विश्लेषक मार्क ने उन्हें यह पेशकश की कि यदि वह उनके साथ पांच प्रतिशत कमीशन पर तीन दिन का अनुबंध कर लें तो वह उनकी जमा राशि में उल्लेखनीय वृद्धि कर देंगे। इसके बाद नवीन ने मार्क के साथ तीन दिन का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, साथ ही जमा राशि बढ़कर एक लाख 95 हजार 28 अमेरिकी डॉलर हो गई।

ये भी पढ़ें..Sahibganj: रिटायर्ड जवान के बेटे ने लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली

नवीन ने अपना कमीशन भी मार्क को दे दिया लेकिन जब वह 52 हजार अमेरिकी डॉलर निकालने गया तो रकम नहीं निकल सकी। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी (crypto currency fraud in ranchi) हुई है। इसके बाद वह सीधे साइबर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामला सामने आने के बाद साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वेबसाइट से शुरू की थी ट्रेडिंग

नवीन ने ट्रेड पीसीपी कॉइन नाम की वेबसाइट के जरिए ट्रेडिंग शुरू की। इसमें उसने सबसे पहले यूपीआई के जरिए खाते में पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) खरीदी। इस तरह उन्होंने 1.33 करोड़ रुपये की 1.42391 लाख क्रिप्टो करेंसी खरीदी। इसके बाद उन्हें ए-16-जेड कंपनी के एनालिस्ट ने व्हाट्सएप ग्रुप पर बिटकॉइन की कीमत बढ़ाने या घटाने का ऑफर दिया। कंपनी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए निवेशकों को राशि बढ़ाने के माध्यम से सुझाव देती थी। साथ ही कंपनी ने निवेशकों को वित्तीय हानि पर 50 प्रतिशत नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन भी देती थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version