सुषमा स्वराज ने सरकारी आवास खाली कर दिया: दिल्ली

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को जानकारी दी कि उन्होंने सरकारी आवास खाली कर दिया है. सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैंने नई दिल्ली के 8 सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि पहले वाले पते और फोन नंबर पर मुझसे संपर्क नहीं हो पाएगा.’इससे पहले 10 जून को सुषमा स्वराज ने खुद को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया था. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सुषमा स्वराज को बधाई भी दे दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा की वरिष्ठ नेता और मेरी दीदी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बुहुत बधाई व शुभकामनाएं. सभी क्षेत्रों में आपके लंबे अनुभव से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी.’