Home बंगाल शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार: 23 फरवरी तक CBI हिरासत में भेजे गये...

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार: 23 फरवरी तक CBI हिरासत में भेजे गये कुंतल, तापस और नीलाद्री

ANI_20230130200

 

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार नीलाद्रि घोष, तापस मंडल के साथ कुंतल घोष को भी सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। सोमवार को सभी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद तीनों को 23 फरवरी तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है।

टीएमसी विधायक और प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के बेहद खास माने जाने वाले नीलाद्रि तापस को सीबीआई ने रविवार रात पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि कुंतल को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

सोमवार को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में परिसर स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में इन्हें पेश किया गया था। जहां से सीबीआई ने तीनों से एक साथ पूछताछ के लिए जरूरत बता कर हिरासत की मांग की। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार बिचौलिया शेख अली इमाम, कौशिक घोष, अब्दुल खालिक और शाहिद इमाम को दो महीने के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

यह भी पढ़ें-‘चुनाव आयोग को बर्खास्त किया जाना चाहिये’, उद्धव ठाकरे ने सभी पार्टियों से किया…

आपको बता दें कि तापस मंडल की निशानदेही पर कुंतल की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोप है कि इन लोगों ने 325 परीक्षार्थियों से19 करोड़ से अधिक की वसूली की है। इसके लिए तापस कुंतल को दोषी ठहराता रहा वहीं कुंतल तापस को। अब जब यह सभी सीबीआई के हिरासत में हैं तो इनसे आमने सामने पूछताछ होगी। आरोप है कि इन लोगों ने रुपए की वसूली कर पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तक पहुंचाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version