यहां गप्पे मारना पड़ सकते हैं भारी, हजारों का जुर्माना, साफ़ करनी पड़ेगी सड़क, जानिए क्यों…

कई लोगों को गपबाजी करना काफी पसंद होता है और लोग जोर-शोर से इसमें शरीक भी होते हैं. जबकि जरा सा मौका मिलते ही वह गपबाजी करना भी शुरू कर देते हैं. लेकिन अब एक शहर ऐसा भी है जहां अगर आपने गपबाजी की तो आप पर भरी  जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही आपको सड़क भी साफ करनी पड़ जाएगी.  फिलीपींस के बिनालोनान शहर में अफवाहों को रोकने के लिए नया नियम लागू हुआ है और इस कानून को शहर के मेयर रेमन गुइको ने पारित करवाया है और इस पर काफी बड़ा जुर्माना और साजा भी है. ख़ास बात यह है कि यह नियम एक मई से लागू हो चुका है.

फिलीपींस की राजधानी मनीला से 200 किलोमीटर दूर स्थित बिनालोनान में यह प्रचलित ही और स्थानीय अधिकारियों ने गपशप या बेकार की बातें करने को बेहद ही गैरकानूनी बताया है. वहीं इस पर अधिकारी के मुताबिक, इसका लक्ष्य समुदाय में अफवाहों को रोकना बताया जा रहा है. जबकि इन नए नियम की माने तो पहली बार ऐसा करने पर 263 रुपए जुर्माना और 3 घंटे तक सड़क का कचरा उठाने की सजा उसे मिलेगी. फ़िलहाल यह नियम स्थानीय स्तर पर लागू हुआ है.