नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम से तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी शुरू हो गई है। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गनीमत रही कि दिल्ली और नोएडा दोनों ही जगहों पर शनिवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं गया। दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री दर्ज किया गया है।
3 जून तक दिखेगा लू का असर
आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में कहा है कि शनिवार को बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छींटे भी आ सकते हैं। हल्की बारिश की भी संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर शनिवार सुबह भी जारी रहा। लेकिन, शाम होते-होते तापमान में गिरावट आ गई। लेकिन, लू का असर जारी है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें-नौतपा के कहर से खुद को कैसे बचाएं, डॉ. R.K Singhal ने बताए ये उपाय
मौसम विभाग के मुताबिक, लू का असर 3 जून तक दिखेगा। शनिवार को दिल्ली में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा पूसा में अधिकतम तापमान 40.3, अलीपुर में 43.9, अशोक विहार और बवाना में 43.8 डिग्री, जहांगीरपुरी में 44.4, द्वारका सेक्टर-8 में 44.1, आरके पुरम में 44.9 और विवेक विहार में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री तक पहुंच गया।
कब मिलेगी गर्मी से राहत, आईएमडी ने बताया
मौसम विभाग ने अलर्ट में कहा है कि रविवार को भी हल्के बादलों के साथ अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा। इस दौरान तेज हवाओं और आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जून के बाद लोगों को लू का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम में भी बदलाव आएगा, जिससे अधिकतम तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गौरतलब है कि एनसीआर में भीषण गर्मी के साथ लू का कहर जारी है।