आगर विधानसभा सीट शाजापुर पर कुल 2 लाख 5 हजार 696 मतदाता हैं.

आगर विधानसभा सीट शाजापुर पर कुल 2 लाख 5 हजार 696 मतदाता हैं. 1957 में वजूद में आई यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. बीजेपी इस सीट पर 6 बार जीत हासिल कर चुकी है. बीते तीन चुनावों से बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल करती आई है. इस सीट पर 2003 से बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी नेता मनोहर उंटवाल यहां के विधायक हैं. 

2013 के चुनाव में मनोहर उंटवाल को 83726 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के माधव सिंह को 54867 वोट मिले थे. 2008 के चुनाव में बीजेपी नेता लालजीराम माल्वीय ने कांग्रेस के रमेश चंद्र सूर्यवंशी को हराया था. इस चुनाव में लालजीराम को जहां 60065 वोट मिले थे तो वहीं रमेश चंद्र को 43331 वोट मिले थे.

एक ही चरण में होगा मतदान
एमपी में 28 नवंबर को मतदान होगा. यहां एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. मिजोरम में भी इसी दिन मतदान होगा, यहां भी 28 नवंबर को ही मतदान कराया जाएगा. मध्‍य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी. 9 नवंबर तक राज्‍य में नामांकन कराया जा सकेगा. मध्‍य प्रदेश की सभी सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होगी. भाजपा के मजबूत राज्‍य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं.