मध्य प्रदेश Featured

MP: बैतूल के इन 4 बूथों पर 10 मई को फिर से होगी वोटिंग, जानें वजह

lok-sabha-elections-mp-betul

MP Lok Sabha Elections 2024, भोपालः मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा। इन इलाकों में 7 मई को वोटिंग हुई थी, लेकिन बस में आग लगने के कारण ईवीएम मशीनें प्रभावित हो गईं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होगा।

इन मतदान केंद्रों पर फिर होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा संख्या 129 अंतर्गत राजापुर, दुदार रैयत, कुंडा रैयत और चिखलीमाल मतदान केंद्रों पर 10 मई (शुक्रवार) को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया गया है। यह मतदान 10 मई (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। अपराह्न। मॉक पोल की प्रक्रिया 10 मई को सुबह 5:30 बजे शुरू होगी। इसके लिए मतदान दल सामग्री के साथ नौ मई को रवाना होंगे।

ये भी पढ़ेंः-ओडिशा की सभी 21 सीटें जीतेगी बीजेपी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा

पुनर्मतदान में बाएं हाथ पर लगेगी स्याही

पुनर्मतदान में मतदाता के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने बैतूल के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पुनर्मतदान की सूचना पर्यवेक्षकों सहित सभी प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों को अनिवार्य रूप से देने तथा मतदान केन्द्र में मुनादी (मुनादी) कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये हैं। क्षेत्र। दे दिया है।

आग लगने से ईवीएम मशीनें प्रभावित हुई थी

गौरतलब है कि 7 मई को मतदान कर लौट रही बस अग्नि दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसकी सूचना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजी गई थी। सूचना मिलते ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोग को घटना की जानकारी दी गयी। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने बैतूल के चार मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)