आस्था Featured

Panchang 30 April 2024: मंगलवार 30 अप्रैल 2024 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

blog_image_662f9741a9c93

Panchang 30 April 2024: पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना होती है। पंचांग पांच अंगों तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग से मिलकर बना है। इन सबके समावेश से ही किसी भी दिन की शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है। दैनिक पंचांग में सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, करण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि के बारे में पता चलता है। 30 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार वैशाख माह, कृष्ण पक्ष की षष्ठी (सुबह 7: 7 बजे तक ) तिथि है। आज का पंचांग इस प्रकार है।


सूर्य अयन-दक्षिणायन
विक्रम संवत-2081
शक संवत-1946
दिशाशूल-उत्तर
ऋतु- ग्रीष्म
नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा
योग- साध्य
करण- वणिज
चंद्रराशि-धनु
सूर्यराशि-मेष

राहुकाल

दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक

विशेष

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)