क्राइम बिहार

Love Jihad: जाल में फंसी नाबालिग युवती बरामद, दुर्गा वाहिनी की मदद से युवक गिरफ्तार

love-jihad-matter-in-purnia-durga

Love Jihad,पूर्णियाः विश्व हिंदू परिषद (VHP) की लड़कियों के आयाम दुर्गा वाहिनी की संयोजिका प्रिया कुमारी ने कहा कि 03 मई को गुलाब बाग के पुरानी हाट सिनेमा हॉल रोड की एक नाबालिग लड़की एक साजिश के तहत लव जिहाद का शिकार बन गई थी। विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के दबाव में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार की रात लड़की और आरोपी मुस्लिम नाबालिग युवक को अररिया के कलियागंज से गिरफ्तार कर थाने ले आयी।

कार्यशैली पर उठाए सवाल

प्रिया कुमारी ने बताया कि गुरुवार को उसे धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट ले जाया गया था। अपहृत लड़की की बड़ी बहन प्रिया कुमारी के हवाले से बताया कि लड़की की बरामदगी के बाद उसके परिवार के सदस्यों और महिला सदस्यों को मिलने नहीं दिया गया। संगठित लव जिहादी गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से लड़कियों का ब्रेनवॉश करते हैं, उन्हें लव जिहाद का शिकार बनाते हैं और उन्हें वेश्यावृत्ति के बाजारों में बेच देते हैं। कई मामलों में विरोध करने पर लोगों की हत्या कर दी जाती है। सम्मोहन के लिए ताबीज पहनाया जाता है। ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने के नाम पर भी उत्पीड़न किया जाता है। पुलिस प्रशासन लव जिहाद के मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बताकर परिजनों को डांटकर भगा देता है। सदर थाना प्रभारी का रवैया भी कुछ ऐसा ही नजर आया। वरीय पुलिस पदाधिकारी को सदर थाना प्रभारी की कार्यशैली की समीक्षा करनी चाहिए।

संगठन पूरी तरह बेखौफ

प्रिया कुमारी ने कहा कि पूरा सीमांचल लव जिहाद का अड्डा बन गया है। सदर थाना क्षेत्र में सबसे अधिक घटनाएं प्रभारी के लापरवाह रवैये के कारण देखने को मिल रही है। थाना प्रभारी कभी भी संगठित रैकेट के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं। जिसके चलते संगठित गिरोह लव जिहाद की घटनाओं को बेरोकटोक अंजाम दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः-नवनीत राणा के बयान पर भड़के ओवैसी, बोले- 15 सेकंड नहीं एक घंटा भी...

विहिप के प्रचार प्रमुख अमित कुमार साह ने सदर थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जतायी है। अगर सदर थाना और पूर्णिया पुलिस लव जिहाद मामले में सख्त रुख नहीं अपनाती है और संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो विहिप, बजरंग दल हिंदू समाज के साथ संयुक्त आंदोलन शुरू करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)