Sports IPL 2024 Featured

KKR vs MI IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई को 18 रन हराया

mi-vs-kkr

KKR vs MI IPL 2024 Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 )  में रोमांचक मैचों का दौर जारी है। मौजूदा सीजन में शनिवार (11 मई) तक 60 मैच खेले जा चुके हैं। देखा जाए तो लीग चरण में अब केवल 10 मैच बचे हैं, लेकिन प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी 7 टीमें हैं। 

वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हराकर मुंबई को 18 रन से हराकर  प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ ही इसके साथ ही केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई हैं।

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians Live Score

बता दें कि शनिवार बारिश से प्रभावित इस मैच 16-16 ओवर का खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर 21 गेंदों में 42 रनों की  खेली। वहीं लंबे समय बाद  नितीश राणा 33 रन बनाए। इसके अलावा रसेल (24) और रिंकू सिंह (20) की शानदार पारियों के दम पर 7 विकेट पर 157 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। 

हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने ठोस शुरुआत की। ईशान किशन 40 रन बनाकर आउट हुए।  जबकि रोहित 19 रन बनाए। लेकिन एक बार सूर्यकुमार का बल्ला नहीं चला और वह 11 रन बनाकर चलते बने। जबकि तिलक ने 32 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिए रसेल, नारायण और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले।

Kolkata Knight Riders ने हासिल किया प्लेऑफ टिकट

इस जीत के साथ ही केकेआर ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का पहला टिकट हासिल कर लिया है। अब सभी की नजरें बाकी तीन खाली जगहों पर हैं। इसमें दो टीमों का टिकट पक्का नजर आ रहा है। लेकिन आखिरी स्थान के लिए कड़ी टक्कर हो सकती है।

IPL 2024 Playoff: इन टीमों की जगह पक्की

IPL 2024 की प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दूसरे स्थान पर 16 अंकों से साथ राजस्थान रॉयल्स है। उसे बाकी तीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ खेलने हैं। अगर राजस्थान इनमें से एक भी मैच जीतता है तो प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, अगले मैच के लिए ऋषभ पंत पर लगा बैन, जानें वजह

वहीं अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है। उसके 12 मैचों में 14 अंक हैं और नेट रन रेट भी 0.406 है। हैदराबाद को बाकी दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है जो उसके घरेली मैदान पर होंगे।  अगर हैदराबाद अगर एक भी मैच जीतती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी मजबूत हो जाएगी। यानी केकेआर, राजस्थान और हैदराबाद का स्थान लगभग पक्का है।

IPL 2024 Playoff की असल जंग तीन टीमों के बीच

असली जंग चौथी टीम को लेकर है। इस आखिरी टिकट को हासिल करने की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोर आजमाइश है। तीनों ही टीमों ने एक बराबर 12 मैच खेले हैं और तीनों के ही 12-12 अंक हैं। जिस भी टीम को 14 से अधिक अंक मिलेंगे, वो प्लेऑफ में जगह बनाएगी। अगर तीनों ही टीमें 14 अंक तक ही पहुंच पाती हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)