Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश1 फरवरी से होगा Jaipur Literature Festival का आगाज, शामिल होंगे 500...

1 फरवरी से होगा Jaipur Literature Festival का आगाज, शामिल होंगे 500 से ज्यादा लेखक और कलाकार

Jaipur Literature Festival: राजस्थान की राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आगामी 1 से 5 फरवरी तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल बेहद खास होने वाला है। इस बार इस फेस्टिवल में करीब 500 से ज्यादा लेखक और कलाकार शामिल होने वाले है। 2024 संस्करण में आइकोनिक फेस्टिवल 250 मिलियन श्रोताओं तक पहुंचेगा। इसके अलावा इस बार और भी बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

500 लेखक, वक्ता और कलाकार होंगे शामिल

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में 500 लेखकों, वक्ताओं और कलाकार शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में 16 भारतीय और 8 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के लेखक, साहित्यकार, कलाकार शामिल हो रहे हैं। भारतीय भाषाओँ में असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा -लामानी (लम्बादा) शामिल हैं।

सीएम Hemant soren ‘लापता’, दो दिनों से तलाश रही ED, 2 BMW समेत लाखों का कैश जब्त

JLF दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक मंच लेकर आता

एयू स्माल फाइनेंस बैंक के फाउंडर एमडी व सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि ‘संजॉय के. रॉय और टीमवर्क आर्ट्स के साथ उनका सहयोग आने वाले इवेंट्स में लक्षित होगा। साथ मिलकर वह एक ऐसा स्थान बनाने के लिए तत्पर हैं, जहां विचार पनपते हैं, आवाजें गूंजती हैं, और राष्ट्र की सांस्कृतिक भावना को वैश्विक प्रासंगिकता मिलती है। सांस्कृतिक विरासत को न केवल संरक्षित करना बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाना एक गहन और संयुक्त जिम्मेदारी है।

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक मंच पर लेकर आता है, जहां विविध विचारधाराओं, आदर्श, और दृष्टिकोण पर चर्चा होती है। दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक शो की उपाधि से सम्मानित, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया को भारत तक और भारत को दुनिया तक ले आता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें