ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान Featured

Jaisalmer Plane Crash: जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश, धमाके से सहम गए लोग

Jaisalmer Plane Crash

Jaisalmer Plane Crash, जैसलमेरः राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हो गया। हादसा जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर  पिथला-जाजिया गांव के नजदीक रोजाणियों की ढाणी में हुआ। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वायुसेना ने 'एक्स' पोस्ट पर दुर्घटना की पुष्टि की है।

वायुसेना की ओर से 'एक्स' पर लिखा गया है- " भारतीय वायु सेना का रिमोट संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।"

ये भी पढ़ेंः-पटना जंक्शन के पास होटल में लगी भयानक आग, दो की मौत, बिल्डिंग में कई लोग फंसे

दुर्घटना के कारण की जांच में जुटे अधिकारी

हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन समेत वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। वायु सेना के अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक यूएवी विमान है जो मानव रहित है और इसका इस्तेमाल सीमा क्षेत्र पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है। यह लगातार घूम-घूम कर सीमा क्षेत्र की निगरानी करती रहती है।

उल्लेखनीय है कि यूएवी टोही विमान एक सैन्य विमान है। इसका उपयोग इमेजरी इंटेलिजेंस, सिग्नल इंटेलिजेंस, साथ ही अन्य अन्य खुफिया जानकारियां इकट्ठा के लिए किया जाता है। फिलहाल घटना वाले इलाके को सेना ने अपने कब्जे में लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)