मध्य प्रदेश

Mp Weather Update: बारिश के बाद अब गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

Mp Weather Update

Mp Weather Update: अप्रैल के महीने में मध्यप्रदेश में तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। जहां महीने के शुरुआत में तेज बारिश हुई वहीं अब प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे है। मौसम विभाग ने बताया कि, अप्रैल माह के आखिरी 2 दिन आंधी-बारिश का कोई सिस्टम नहीं है, इसलिए तीखी गर्मी पड़ रही है। 

मौसम विभाग ने बताया कि, अप्रैल की शुरुआत में ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से ओले, बारिश-आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना। लेकिन अब सिस्टम कमजोर हो गया है। इस वजह से अगले कुछ दिन तक बारिश होने के आसार नहीं है। मई के पहले सप्ताह में एक सिस्टम एक्टिव हो सकता है। इसका प्रदेश में कितना असर रहेगा, यह एक-दो दिन में पता चलेगा। फिलहाल गर्मी का असर तेज ही रहने का अनुमान है।  

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

 सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना समेत 22 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। इस दिन हर शहर में तापमान में 1 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बालाघाट के मलाजखंड में पारा 6.6 डिग्री तक चढ़ गया। पूर्वी हिस्से के ज्यादातर शहरों में पारे में बढ़ोतरी हुई। जबलपुर, रीवा, सतना, दमोह, खंडवा और खजुराहो में पारा 42 डिग्री या इसके पार पहुंच गया। सबसे गर्म रीवा रहा। यहां तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को भी तेज गर्मी पड़ेगी। 

ये भी पढ़ेंः-अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, तेलंगाना सीएम को किया तलब



प्रदेश के अन्य शहरों का इतना रहा तापमान 

 तेज गर्मी के चलते सोमवार को खजुराहो में 42 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, दमोह में 42.2 डिग्री, और इसी तरह प्रदेश के हर जिले में तापमान 40 के ऊपर दर्ज किया गया। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)