क्राइम महाराष्ट्र

DRI ने जब्त किया 10.48 करोड़ का सोना, दो विदेशियों समेत चार गिरफ्तार

dri-seized-gold

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दक्षिण मुंबई के झवेरी बाजार में एक सोना पिघलाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है और 10.48 करोड़ रुपये का सोना और 1.90 लाख अमेरिकी डॉलर जब्त किया है। डीआरआई ने यहां दो अफ्रीकी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।


अफ्रीका से तस्करी कर ला रहे थे सोना


डीआरआई के एक अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि डीआरआई को एक इनपुट मिला था कि मुंबई हवाई अड्डे के माध्यम से अफ्रीका से तस्करी करके लाया गया सोना विदेशी चिह्नों को हटाने के लिए यहां झावेरी बाजार स्थित एक फैक्ट्री में पिघलाया जाता है। विदेशी निशान हटने के बाद सोना स्थानीय बाजार में बेचा जाता है। 

यह भी पढ़ें-प्यार में अंधा हुआ 2 बच्चों का पिता, साली को लेकर हुआ फरार!

इसी जानकारी के आधार पर सोमवार को डीआरआई की टीम ने झावेरी बाजार स्थित फैक्ट्री पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया और वहां पिघलाने के लिए लाया गया 9.31 किलो सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 10.48 करोड़ रुपये आंकी गई।इसके अलावा 16.66 किलो चांदी और 1.90 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं। इस मामले की गहन जांच चल रही है।

दो अफ्रीकी नागरीक गिरफ्तार

डीआरआई द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर मंगलवार देर रात दक्षिण मुंबई के एक होटल से दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि टीम ने फैक्ट्री से पिघला हुआ सोना खरीदने वाले कारोबारी के दफ्तर पर भी छापेमारी की, लेकिन कारोबारी फरार हो गया। इस मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)