ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

DC vs GT Highlights: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मारी बाजी, आखिरी गेंद पर बाउंड्री नहीं लगा पाए राशिद

DC vs GT Highlights

DC vs GT Highlights IPL 2024: कप्तान ऋषभ पंत के 43 गेंदों में नाबाद 88 रनों और अक्षर पटेल के 43 गेंदों में 66 रनों के बाद गेंदबाजी में रसिख सलाम के तीन विकेटों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार रनों से हरा दिया। IPL 2024 में दिल्ली की यह चौथी जीत है।

DC vs GT Scorecard: साई सुदर्शन सहास भी नहीं आया काम 

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 224/4 का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए साई सुदर्शन के 65 रन और डेविड मिलर 55 तेजी से रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके और टीम 220 रन ही बना सकी। इसी के साथ ही जीटी को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।  गुजरात के कप्तान शुभमन गिल अपने 100वें आईपीएल मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। साई सुदर्शन ने सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन भी जोड़े। भले ही गुजरात मैच हार गई, लेकिन टीम ने आखिरी चार ओवरों में रोमांचक संघर्ष करके सभी का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ेंः-CSK vs LSG Highlights: स्टोइनिस ने तूफानी शतक जड़ CSK के जबड़े से छीनी जीत, चेन्नई में बना बड़ा रिकॉर्ड

DC vs GT: आखिरी ओवर में क्या हुआ ?

आखिरी दो ओवर में 37 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर में समीकरण 19 रन पर आ गया। राशिद ने मुकेश को लॉन्ग-ऑन और मिड-विकेट के बीच के गैप में चौका लगाकर शुरुआत की। जब तेज गेंदबाज ने इसे वाइड पिच किया, तो राशिद ने इसे अतिरिक्त कवर के ऊपर से चार रन के लिए तेजी से काट दिया। दो डॉट बॉल के बाद राशिद ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे, लेकिन राशिद बाउंड्री नहीं लगा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)