ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश राजनीति Featured

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी के साथ राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाया

mayawati-akash anand

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने राष्ट्रीय समन्वयक और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद (Akash Anand) को सभी पदों से हटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार देर रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा की।

मायावती ने कही ये बात

मायावती ने कहा है कि पार्टी में अन्य लोगों को बढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन पार्टी के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक उन्हें अब तक इन दोनों महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है और आंदोलन।

मायावती ने कहा है कि यह सर्वविदित है कि बसपा एक पार्टी ही नहीं बल्कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान और सामाजिक परिवर्तन का एक आंदोलन है, जिसके लिए श्री कांशीराम जी और मैंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 63 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान, असम-गोवा और बंगाल में बंपर वोटिंग

कुछ पहले ही आकाश को घोषित किया था उत्ताधिकारी

बसपा सुप्रीमो ने अपने संदेश में यह भी लिखा है कि आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार पहले की तरह पार्टी और आंदोलन में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। पार्टी और आंदोलन के हित में बसपा का नेतृत्व करने और बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए वह हर तरह का त्याग और बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।

गौरतलब है कि 10 दिसंबर 2023 को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की एक अहम बैठक में आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)