ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश दिल्ली Featured

Delhi-NCR के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

bomb-threat-to-noida-dps-school

Noida School Bomb Threat: दिल्ली और नोएडा (Delhi-NCR ) के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हड़ंकप मचा हुआ है। यह धमकी सभी स्कूलों को ई-मेल के जरिए दे गई। फिलहाल एहतियात के तौर पर सभी स्कूल परिसरों को खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। 

ईमेल के जरिए दी गई धमकी

नोएडा के सेक्टर-30 स्थित DPS स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद बुधवार की सुबह स्कूल में हड़कंप मच गया। ईमेल में कहा गया है कि सिलसिलेवार बम धमाके होंगे। इसके बाद स्कूल की ओर से सभी अभिभावकों को संदेश भेजा गया और बच्चों को तुरंत छुट्टी दे दी गई और उन्हें उनके परिवार के साथ वापस भेज दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। नोएडा DPS स्कूल के अलावा दिल्ली के DPS स्कूल में भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद वहां भी पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।

अभिभावकों से की गई ये अपील

DPS नोएडा के प्रिंसिपल ऑफिस की ओर से सभी अभिभावकों को एक संदेश भेजा गया है। इसमें लिखा है, "आपको सूचित किया जाता है कि स्कूल को एक ईमेल प्राप्त हुआ है। छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। एहतियात के तौर पर, हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं। निजी यात्री कृपया अपने बच्चे को यथाशीघ्र संबंधित गेट से स्कूल परिसर से लेने की व्यवस्था करें।  आपके सहयोग और समझ के लिए धन्यवाद।"

संदेश मिलते ही मची अफरा-तफरी 

जैसे ही प्राचार्य कार्यालय से इस तरह के संदेश अभिभावकों को मिले तो वे चिंतित हो गये और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अभिभावक जल्द से जल्द स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित घर लौट आये। स्कूल को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में साफ लिखा है कि स्कूल के अंदर कई जगहों पर विस्फोटक रखे गए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अन्य जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)