देश बिहार Featured

बिहारः भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, कई गंभीर

blog_image_66308f81e9dd5

पटनाः बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 पर सोमवार की देर रात घोघा थाना क्षेत्र के अमापुर के पास सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार छह बारातियों की मौत हो गयी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। तीनों की हालत गंभीर है। घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक घंटे तक मलबे में दबे रहे लोग

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और एनएच-80 का निर्माण कर रही एजेंसी के जेसीबी व अन्य संसाधनों से मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला। उनमें से छह की मौत हो गई थी। बाकी तीन लोग घायल अवस्था में मिले। घायलों द्वारा स्थानीय लोगों को दी गई जानकारी के मुताबिक, बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, तीन स्कॉर्पियो में बारात भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रही थी। विपरीत दिशा से गिट्टी लदा हाइवा आ रहा था। इसी दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया। बीच में चल रही स्कॉर्पियो पूरी तरह से हाइवा की चपेट में आ गयी। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायल कैलाश ने बताया कि वे करीब एक घंटे तक मलबे में दबे रहे।

यह भी पढ़ेंः-राहुल गांधी बोले, यह संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण बचाने का है चुनाव

बारात में जा रहे थे सभी लोग

 घायलों ने बताया कि मुंगेर के गोरिया टोला के सुनील दास के बेटे मोहित की बारात श्रीमतपुर गांव जा रही थी। स्कॉर्पियो में 9 लोग सवार थे, तभी कहलगांव से करीब 7 किलोमीटर दूर एनएच 80 पर गुजर रहे एक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक बारातियों पर पलट गया। ट्रक में छर्रे लदे थे, जिससे छर्रे स्कार्पियो सवार के ऊपर गिरे। दबने से दो बच्चों समेत छह बारातियों की मौत हो गई। स्कूपियो के सामने से जा रहे दो अन्य वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)